चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1.15 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई
मुंबई- दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी ने नया इतिहास रच दिया है। सोमवार को इसकी कीमतें 5,000 रुपये की जोरदार छलांग के साथ 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। यह चांदी में लगातार दूसरे दिन बड़ी उछाल है। शनिवार को भी चांदी 4,500 रुपये बढ़कर 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सोने की कीमतों में भी मजबूती देखी गई है।
डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी टैरिफ की धमकियों के कारण निवेशकों ने सुरक्षित जगहों पर निवेश करना शुरू कर दिया है। इस वजह से सोमवार को दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी की कीमतें आसमान छू गईं। वैश्विक तनाव और महंगाई के आंकड़ों पर निवेशकों की नजर है। इससे सोने-चांदी की कीमतों में और बदलाव हो सकता है।
सोने की चमक में भी इजाफा हुआ है। 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 200 रुपये बढ़कर 99,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया। इन कीमतों में सभी टैक्स शामिल हैं।