प्रिया नायर बनेंगी एचयूएल की पहली महिला सीईओ, जानिए कैसे यहां तक पहुंची

मुंबई- दिग्‍गज एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्‍तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) में बड़ा बदलाव हुआ है। प्रिया नायर 1 अगस्त से कंपनी की नई एमडी और सीईओ बनेंगी। वह रोहित जावा की जगह लेंगी। रोहित जावा का कार्यकाल भारत में सिर्फ दो साल का रहा, जो एचयूएल के किसी भी एमडी का सबसे छोटा कार्यकाल है। प्रिया नायर अभी यूनिलीवर में ब्यूटी और वेल-बीइंग बिजनेस की प्रेसिडेंट हैं। वह एचयूएल की पहली महिला सीईओ होंगी। इस बदलाव से कंपनी में नई उम्मीदें हैं।

एचयूएल के चेयरमैन नितिन परांजपे ने कहा, ‘प्रिया का कंपनी में शानदार करियर रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय बाजार की गहरी समझ और बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड के साथ प्रिया HUL को प्रदर्शन के अगले स्तर पर ले जाएंगी।’

प्रिया नायर 1995 में एचयूएल में शामिल हुईं थीं। उन्होंने होम केयर, ब्यूटी एंड वेल-बीइंग और पर्सनल केयर बिजनेस में कई सेल्स और मार्केटिंग भूमिकाएं निभाईं। प्रिया ने सिम्‍बायोसिस इंस्‍टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, पुणे से एमबीए किया है। एचयूएल में उन्‍होंने मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर शुरुआत की थी। पैरेंट कंपनी में जाने से पहले प्रिया ने एचयूएल में होम केयर और ब्यूटी एंड पर्सनल केयर पोर्टफोलियो का नेतृत्व किया।

वर्तमान में प्रिया यूनिलीवर में ब्यूटी एंड वेलबीइंग बिजनेस ग्रुप की प्रेसिडेंट हैं, जो कि 12 अरब यूरो का व्यवसाय है। इस व्यवसाय में हेयर केयर, स्किन केयर, प्रेस्टीज ब्यूटी और हेल्थ एंड वेलबीइंग (विटामिन, खनिज और सप्लीमेंट्स) जैसे चार मुख्य स्तंभ शामिल हैं।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) भारत की सबसे बड़ी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) कंपनी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में एचयूएल का टर्नओवर 60,680 करोड़ रुपये था। इसका बाजार पूंजीकरण (मार्केट-कैप) 5,69,223.73 करोड़ रुपये है। यह इसे भारत की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक बनाता है।

एचयूएल के पास 50 से ज्‍यादा ब्रांड हैं जो घर-घर में जाने जाते हैं। इनमें लक्स, लाइफबॉय, सर्फ एक्सेल, रिन, व्हील, पॉन्ड्स, वैसलीन, लैक्मे, डव, क्लीनिक प्लस, ब्रुक बॉन्ड, हॉर्लिक्स, किसान, आदि शामिल हैं। ये ब्रांड साबुन, चाय, डिटर्जेंट, शैंपू, स्किनकेयर, टूथपेस्ट, और पैकेज्ड फूड जैसी 20 से अधिक उपभोक्ता श्रेणियों में मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *