ग्राहकों की पसंद बनी महंगी मोटरसाइकिल, पिछले साल में 23 लाख बिकी
मुंबई- दोपहिया खरीदने वाले ग्राहक भी अब कारों की तरह महंगी मोटरसाइकिल खरीदने को तरजीह दे रहे हैं। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, महंगी मोटरसाइकिलों का हिस्सा 2029-30 तक 22 फीसदी होगा, जो अभी 19 फीसदी है। 2024-25 में प्रीमियम मोटरसाइकिलों (150 सीसी से अधिक इंजन क्षमता) की बिक्री 23 लाख हुई है। 2018-19 में 19 लाख बिकी थी।
क्रिसिल के मुताबिक, सस्ती मोटरसाइकिलों की बाजार हिस्सेदारी 2024-25 में घटकर 46 प्रतिशत रह गई। यह 2018-19 में 62 प्रतिशत थी। इस दौरान बिक्री 84 लाख इकाई से घटकर 56 लाख इकाई रह गई। इसका मुख्य कारण कमजोर ग्रामीण मांग और कीमतों में वृद्धि थी। पिछले वित्त वर्ष में महंगी मोटरसाइकिलों की बिक्री कोविड पूर्व स्तर से 22 प्रतिशत अधिक रही। कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री कोरोना पूर्व के 94 प्रतिशत व कुल मोटरसाइकिलों की बिक्री 90 प्रतिशत रही।
क्रिसिल ने कहा, यह मांग बेहतर आर्थिक रुझानों, बढ़ती आय, उपभोक्ताओं की बढ़ती वैश्विक पहुंच और युवा आबादी के कारण है। महंगे सेगमेंट में मोटरसाइकिल मॉडलों की संख्या पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 35 हो गई। 2018-19 में यह 23 थी। ये रुझान अगले पांच वर्षों तक जारी रहेंगे।