भारत के वैभव बने मस्क की पार्टी के ट्रेजरर, पिचाई से 12 गुना ज्यादा कमाई
मुंबई- भारतीय मूल के वैभव तनेजा को एलन मस्क के नए राजनीतिक दल ‘अमेरिका पार्टी’ का ट्रेजरर (कोषाध्यक्ष) बनाया गया है। अब वे मस्क की पार्टी के फाइनेंस की जिम्मेदारी संभालेंगे। वैभव टेस्ला के CFO भी हैं। वे कमाई के मामले में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला को पीछे छोड़ चुके हैं।
हालांकि मस्क की पार्टी का एलान होते ही उनकी कंपनी टेस्ला का शेयर जमकर टूटा। सोमवार को टेस्ला का शेयर सात पर्सेंट से ज्यादा टूट गया। इस साल में इसमें 21 पर्सेंट की गिरावट आई है। यानी आपका एक लाख रुपये का निवेश अब घटकर 79,000 रुपये रह गया है।
तनेजा 2017 में टेस्ला से जुड़े। यहां उन्होंने असिस्टेंट कॉरपोरेट कंट्रोलर, फिर चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर का पद संभाला। वे टेस्ला इंडिया के डायरेक्टर भी हैं और भारत में कंपनी के विस्तार की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, आज अमेरिका पार्टी का गठन किया जा रहा है, ताकि आपको आपकी आजादी वापस मिल सके।
इसे लेकर उन्होंने X पर पब्लिक पोल भी किया था। मस्क ने अपने पोस्ट में कहा कि आप में 66% लोग एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और अब यह आपको मिलेगी। जब बात अमेरिका को बर्बाद करने और भ्रष्टाचार की आती है तो अमेरिका में दोनों पार्टी (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट) एक ही जैसी हैं।
दिल्ली से वॉल स्ट्रीट तक का सफर वैभव तनेजा का जन्म दिल्ली में हुआ। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया और साल 2000 में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की डिग्री ली। करियर की शुरुआत PwC (प्राइसवाटरहाउस कूपर्स) से की, जहां 17 साल तक भारत और अमेरिका में काम किया। इसके बाद वे 2016 में सोलर सिटी कंपनी में पहुंचे, जिसे बाद में टेस्ला ने खरीद लिया।
तनेजा ने साल 2024 में 1,157 करोड़ रुपए की कमाई की है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक वैभव के कमाई सुंदर पिचाई से करीब 12 गुना ज्यादा है। सुंदर पिचाई ने 2024 में 91.42 करोड़ रुपए सैलरी ली है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की इनकम के मुकाबले ये करीब 2 गुना है।