50 पैसा का शेयर 46 रुपये के पार, 6 माह में एक लाख को बनाया 10 लाख
मुंबई- ओमांश इंटरप्राइजेज लिमिटेड (Omansh Enterprises Ltd) का शेयर इस समय अपर सर्किट में चल रहा है। सोमवार को भी इसमें अपर सर्किट लगा। यह शेयर काफी कम समय में निवेशकों को करोड़पति बना चुका है। एक समय इस शेयर की कीमत 50 पैसे से भी कम थी।
ओमांश का शेयर सोमवार को दो फीसदी के अपर सर्किट के साथ 46.06 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही यह अपने 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया है। इस शेयर में काफी दिनों ने जबरदस्त तेजी आ रही है। पिछले 5 कारोबारी दिनों में यह 8 फीसदी उछल चुका है। वहीं एक महीने में इसमें 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।
यह साल यह शेयर अब तक एक लाख रुपये के निवेश पर करीब 10 लाख रुपये का फायदा कर चुका है। 1 जनवरी 2025 को इसकी कीमत 4.28 रुपये थी। इसके बाद इसमें तेजी आती गई। तब से लेकर अब तक इसमें करीब 976 फीसदी का उछाल आया है। 1 जनवरी को अगर आपने इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज 10.76 लाख रुपये होती।
एक साल पहले अगर आप इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदते तो उनकी वैल्यू आज 44.72 लाख रुपये होता। इस शेयर ने 25 महीने में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। 12 जून 2023 को इस शेयर की कीमत मात्र 46 पैसे थी। ऐसे में इन 12 महीनों में एक लाख रुपये का निवेश इस समय एक करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया।