होम लोन हुआ और सस्ता, जून के बाद जुलाई में तीन बैंकों ने ब्याज दरें घटाई
मुंबई- आरबीआई की ओर से जून मे रेपो दर में 0.50 फीसदी की कटौती किए जाने के बाद से बैंकों ने लगातार कर्ज सस्ता करना जारी रखा है। इस महीने में अब तक तीन बैंकों ने होम लोन में 0.05 फीसदी की कटौती की है। सूत्रों के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा भी शुक्रवार से होम लोन की ब्याज दर में 0.05 फीसदी की कमी कर सकता है। ऐसे में जुलाई में एक बार फिर से सभी बैंक कर्ज पर ब्याज दरों को घटाने का दौर शुरू कर सकते हैं।
गौरतलब है कि जून में आरबीआई के फैसले के बाद सभी बैंकों ने कर्ज पर 0.5 फीसदी तक ब्याज दरें घटा दी थीं। हालांकि, फरवरी से जून तक आरबीआई ने एक फीसदी की कमी रेपो दर में की थी और बैंकों ने उतना फायदा ग्राहकों को नहीं दिया था। साथ ही, उधारी की कम हो रही मांग भी बैंकों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इसलिए जुलाई में बैंक एक बार फिर से दरों को मामूली घटा रहे हैं।
इस महीने अब तक जिन बैंकों ने दरों में 0.05 फीसदी की कमी की है उनमें बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक हैं। इसके साथ पीएनबी और इंडियन बैंक की अब सबसे कम दर 8.20 फीसदी हो गई है। बैंक ऑफ इंडिया की 8.15 फीसदी हो गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा शुक्रवार को घटाता है तो यह दर 7.40 फीसदी हो जाएगी। इसी के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा प्रोसेसिंग फीस को भी शून्य कर सकता है।
इन चारों बैंकों के इस फैसले के बाद आने वाले समय में अन्य बैंक भी इसी तरह का फैसला कर सकते हैं। बैंकों को इस बात की चिंता सता रही है कि अगर उधारी में बढ़त नहीं हुई तो उनके मुनाफे के मार्जिन पर असर पड़ेगा। हालांकि, दूसरी ओर इससे जमा पर भी ब्याज दरें घटेंगी और बैंकों को जमा के अलावा कहीं और से पैसा जुटाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

