इस हफ्ते सात आईपीओ आएंगे बाजार में, 19 कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे
मुंबई- इस हफ्ते में 7 नए आईपीओ खुलेंगे और 19 कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद है। जून के अंत से शुरू होने वाला हफ्ता प्राइमरी मार्केट के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है।
इस बार मेनबोर्ड और एसएमई दोनों तरह के आईपीओ आ रहे हैं। इसलिए निवेशकों के पास कई अलग-अलग सेक्टरों में निवेश करने का मौका होगा। इनमें फाइनेंस, फैशन, फूड, खेती, केमिकल और टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर शामिल हैं।
इस हफ्ते दो मेनबोर्ड इश्यू हैं, जबकि पांच एसएमई सेक्टर से हैं। Crizac कंपनी 2 जुलाई को अपना IPO खोलेगी। इसकी कीमत 233-245 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। कंपनी का लक्ष्य 860 करोड़ रुपये जुटाना है। इसके साथ ही Travel Food Services भी 3 जुलाई को अपना IPO खोलेगी। यह इस हफ्ते का सबसे बड़ा IPO होगा, जिसके जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। ये दोनों कंपनियां BSE और NSE पर लिस्ट होंगी।
एसएमई सेक्टर में Vandan Foods, Marc Loire Fashions, Cedaar Textile, Pushpa Jewellers और Silky Overseas 30 जून को खुलेंगे और 2 जुलाई को बंद हो जाएंगे। इन IPO का साइज 19.94 करोड़ रुपये (Marc Loire) से लेकर 93.71 करोड़ रुपये (Pushpa Jewellers) तक है। ये BSE SME या NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इस हफ्ते 19 कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद है। इनमें HDB Financial Services, Kalpataru और Ellenbarrie Industrial Gases जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं। इन पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। इसके अलावा, कुछ SME कंपनियां भी लिस्ट होंगी जिनके IPO इस हफ्ते बंद हुए हैं। इनमें Neetu Yoshi Limited, Adcounty Media, Indogulf Cropsciences, Valencia India, PRO FX Tech, Ace Alpha Tech और Moving Media Entertainment जैसी कंपनियां शामिल हैं।