चौथे दिन भी बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 303 अंक बढ़कर 84,000 के पार

मुंबई- विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारी निवेश और बड़े शेयरों में खरीदी के दम पर घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स 303.03 अंक बढ़कर 84,058.90 पर पहुंच कर बंद हुआ। यह एक अक्तूबर, 2024 के बाद का रिकॉर्ड स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 88.80 अंक बढ़कर 25,637.80 पर बंद हुआ। बाजार पूंजी 2.57 लाख करोड़ बढ़कर 460.09 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 गिरावट में रहे। गिरने वाले प्रमुख शेयरों में ट्रेंट, इटरनल, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और टाइटन रहे। 18 शेयर बढ़कर बंद हुए। बढ़ने वालों में एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहे। बीएसई के 4,165 शेयरों में कारोबार। 2,251 बढ़त में और 1,760 गिरावट में।

निफ्टी के 50 में से 30 शेयर तेजी में और 20 गिरावट में रहे। जून में अब तक विदेशी निवेशकों ने 8,915 करोड़ रुपया का निवेश किया है। 12,594 करोड़ का निवेश बृहस्पतिवार को किया गया। इससे पहले ये निवेशक लगातार कई दिनों तक भारी बिकवाली कर रहे थे।

कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा। इस सप्ताह बीएसई बेंचमार्क 1,650 अंक व निफ्टी 525 अंक बढ़कर बंद हुआ। दोनों सूचकांक में दो फीसदी की तेजी रही। इस्राइल-ईरान युद्धविराम के बाद देशों के बीच तनाव में कमी और अमेरिका-भारत के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर बढ़ती आशावादिता ने इस तेजी को बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *