अब सभी पोस्ट ऑफिस में एक अगस्त से स्वीकार किए जाएंगे डिजिटल पेमेंट

मुंबई- देश भर के सभी डाकघर में अब अगस्त से डिजिटल पेमेंट स्वीकार किया जाएगा। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, डाकघर अपनी सूचना एवं प्रौद्योगिकी यानी आईटी प्रणाली में एक नया एप्लीकेशन शुरू कर रहे हैं। इसे जुलाई अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। अभी तक डाकघर डिजिटल भुगतान इसलिए स्वीकार नहीं करते हैं क्योंकि उनके खाते यूनिक पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) प्रणाली से समन्वयित नहीं हैं।

सरकारी अधिकारी के मुताबिक, डाक विभाग आईटी बुनियादी ढांचे को लागू कर रहा है। इसमें नए एप्लिकेशन होंगे जो डायनॉमिक क्यूआर कोड के साथ लेनदेन करने में सक्षम होंगे। अगस्त तक सभी डाकघरों में इसकी शुरुआत हो जाएगी। आईटी 2.0 के तहत नई प्रणाली का पायलट रोलआउट कर्नाटक सर्कल में शुरू किया गया है। मैसूर हेड ऑफिस, बागलकोट और इसके अधीनस्थ कार्यालयों में मेल उत्पादों की क्यूआर-आधारित बुकिंग सफलतापूर्वक की गई।

शुरुआत में डाक विभाग ने डिजिटल लेनदेन करने के लिए डाकघरों के बिक्री काउंटरों पर क्यूआर कोड की शुरुआत की थी। हालांकि, बार-बार होने वाली तकनीकी कठिनाइयों और ग्राहकों की शिकायतों के कारण इसे बंद कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *