जेएसडब्ल्यू 12,915 करोड़ रुपये में नीदरलैंड की अक्जो नोबेल को खरीदेगी

मुंबई- भारतीय कंपनियां इस साल बड़े सौदे करने की तैयारी में हैं। सज्जन जिंदल की जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने डच पेंट निर्माता अक्जो नोबेल की भारतीय इकाई के अधिग्रहण के लिए 12,915 करोड़ का सौदा किया है। यह इस साल का तीसरा सबसे बड़ा सौदा है। इससे वह देश में पेंट उद्योग में चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। जेएसडब्ल्यू अक्जो नोबेल इंडिया में 8,986 करोड़ रुपये में 74.76 प्रतिशत और खुले बाजार से 3,929.06 करोड़ रुपये में 25 प्रतिशत हिस्सा खरीदेगी।

इस सौदे से पहले जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन ने मई में 13,483 करोड़ रुपये में यस बैंक में 20 फीसदी हिस्सा खरीदने की घोषणा की थी। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सात अन्य ऋणदाताओं एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के साथ मिलकर यस बैंक में 20 प्रतिशत हिस्सा सुमितोमो मित्सुई को बेचने पर सहमति जताई है।

सुमितोमो-यस बैंक सौदा भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में सबसे बड़ा सीमापार निवेश था। इस वर्ष अब तक का सबसे बड़ा सौदा बजाज समूह का है। बजाज समूह ने बजाज आलियांज लाइफ व जनरल इंश्योरेंस में आलियांज की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी को 24,180 करोड़ रुपये में मार्च में खरीदने की घोषणा की थी।

ओएनजीसी-एनटीपीसी ग्रीन द्वारा अयाना रिन्यूएबल पावर को 19,500 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर खरीदने की योजना है। इसकी घोषणा फरवरी में की गई थी। हालांकि, इसी बीच एक विदेशी कंपनी टेमासेक ने हल्दीराम में 8,600 करोड़ रुपये में हिस्सा खरीदने की बात कही थी। यह सौदा दिसंबर तक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *