अदाणी और अंबानी आए एक साथ, अब दोनों मिलकर बेचेंगे पेट्रोल और डीजल
मुंबई- देश के दो बड़े दिग्गज गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी एक कारोबार के लिए साथ आ गए हैं। दोनों ने इसके लिए एक समझौता किया है। इसका फायदा आम इंसान को भी होगा। दरअसल, अदाणी की कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Ltd- ATGL) और मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस बीपी मोबिलिटी (Reliance BP Mobility) के ब्रांड Jio-bp ने आपस में हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियां मिलकर अपने ईंधन की बिक्री को बढ़ाएंगी।
इस साझेदारी के अनुसार, एटीजीएल के कुछ पेट्रोल पंप पर Jio-bp का पेट्रोल और डीजल मिलेगा। वहीं, Jio-bp के कुछ पेट्रोल पंप पर एटीजीएल के सीएनजी स्टेशन लगाए जाएंगे। यह सुविधा एटीजीएल के तय किए गए इलाकों (GA) में ही मिलेगी। दोनों की इस साझेदारी के बाद ग्राहकों को एक कंपनी के पेट्रोल पंप पर ही पेट्रोल, डीजल और सीएनजी मिल सकेंगी।
जियो-बीपी के चेयरमैन, सार्थक बेहुरीया ने कहा कि जियो-बीपी हमेशा से ग्राहकों को अच्छा अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह साझेदारी हमें एक-दूसरे की ताकत का फायदा उठाने और भारत को बेहतर सेवा देने में मदद करेगी।
वहीं अडानी टोटल गैस लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य है कि हम अपने पेट्रोल पंप पर अच्छी क्वालिटी का ईंधन दें। यह साझेदारी हमें एक-दूसरे के बुनियादी ढांचे का उपयोग करने और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने में मदद करेगी।’
रिलायंस इंडस्ट्रीज और नायरा एनर्जी सरकारी कंपनियों से 3 रुपये प्रति लीटर तक कम कीमत पर पेट्रोल-डीजल बेच रही हैं। इससे वे बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही हैं। अप्रैल-मई में डीजल की बिक्री में प्राइवेट कंपनियों की हिस्सेदारी 9.6% से बढ़कर 11.5% हो गई। पेट्रोल में यह हिस्सेदारी 9% से बढ़कर 10% हो गई।