एक जुलाई से ट्रेन से यात्रा होगी महंगी, रेलवे ने बढ़ा दिया टिकट का भाव

मुंबई- एक जुलाई से ट्रेन का यात्री किराया बढ़ने जा रहा है। साथ ही तत्काल टिकटों से बुकिंग का नियम भी बदल रहा है। किराए में यह बदलाव COVID-19 महामारी के बाद पहली बार हो रहा है।

रेलवे बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साधारण मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (नॉन-एसी) का किराया 1 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया जाएगा। AC क्लास में यात्रा करने वालों के लिए किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ेगा। किराऐ में यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2025 से होगी।

लोकल ट्रेनों (suburban tickets) और 500 किलोमीटर तक की जनरल या सेकेंड क्लास की यात्रा के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन, अगर आप 500 किलोमीटर से ज्यादा दूर यात्रा करते हैं, तो किराया आधा पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ जाएगा। इसके अलावा, मंथली सीजन टिकट

1 जुलाई से लागू होने वाले नए किराए इस प्रकार हैं। साधारण दूसरी क्लास में 500 किलोमीटर तक के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। साधारण दूसरी क्लास में 500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर किराया आधा पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ जाएगा। मेल और एक्सप्रेस (नॉन-एसी) ट्रेनों में किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ेगा। AC क्लास में किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ जाएगा।

रेलवे ने एक और बड़ा फैसला लिया है। 1 जुलाई, 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar authentication) जरूरी होगा। 10 जून, 2025 को रेलवे मंत्रालय ने सभी रेलवे जोन को एक सूचना दी है। इस सूचना में कहा गया है कि इसका मकसद ये है कि तत्काल योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे।

मंत्रालय ने ये भी बताया है कि 15 जुलाई, 2025 से तत्काल टिकट बुक करते समय यात्रियों को आधार कार्ड से OTP (वन टाइम पासवर्ड) के जरिए भी वेरिफाई करना होगा। रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए कुछ नियम भी बदले हैं। अब IRCTC के एजेंट पहले आधे घंटे तक तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। AC क्लास के लिए ये नियम सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक और नॉन-AC क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक लागू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *