उत्तर प्रदेश की यह महिला आईपीएस अधिकारी सबसे हसीन हैं, बिना कोचिंग हुई पास

मुंबई- यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाली अंशिका वर्मा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बिना कोचिंग के ही दूसरी बार में ये सफलता हासिल की। जिसके बाद उनका नाम पूरे देश में हो गया और उन्हें यूपी कैडर की सबसे सुंदर महिला अफसर भी कहा जाने लगा। जिनका स्टाइल सही में काफी शानदार है।

उत्तर प्रदेश की रहने वाली आईपीएस अंशिका वर्मा की। जिन्होंने बिना कोचिंग के ही अपने दूसरे प्रयास में परीक्षा पास करके 136वीं रैंक हासिल की थी। अब खाकी वर्दी में तो उन्हें रौब वाले अवतार में कई बार देखा गया है। इंस्टाग्राम पर 5 लाख 39 हजार फॉलोअर्स वाली आईपीएस अंशिका के अक्सर ही खूबसूरत साड़ी लुक्स देखने को मिलते हैं। जैसे कि यहां वह लाल रंग की स्टनिंग सिल्क की साड़ी पहने हुए हैं। जिसके बॉर्डर को सुनहरा रखा और बाकी साड़ी पर बूटियां बनाईं। वहीं, पल्लू पर नीचे की ओर दीये जैसा प्रिंटेड पैटर्न बनाया, जो कमाल का लग रहा है। जहां बिंदी लगाए उनका लाल साड़ी में सुंदर लुक देखने को मिला।

अंशिका के दो अलग- अलग साड़ी लुक्स देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इसमें कॉमन बात उनकी प्यारी-सी मुस्कान है, जो दिल जीत रही है। ग्रे फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के बॉर्डर को सुनहरा रखकर साथ में डार्क शेड का सिंपल- सा ब्लाउज पेयर किया, तो पर्पल साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज वाला अंदाज भी बढ़िया लगा। जिसे चोकर सेट पहनकर उन्होंने स्टाइल किया।

अब यहां महिला अफसर सफेद सूट वाले लुक में नजर आ रही हैं। साटन के इस सूट पर ब्लैक थ्रेड से फूलों वाली कढ़ाई हो रखी है। जहां सूट की नेकलाइन को सिंपल गोल रखते हुए कढ़ाई से उसे हाइलाइट किया, तो बाकी कुर्ते पर फ्लोरल बूटियां बनाईं। वहीं, कटआउट बॉर्डर वाला मैचिंग दुपट्टा, झुमके, कंगन और स्टोन बिंदी वाला अंदाज बेहद सुंदर लगा।

महिला अफसर का साड़ी वाला सादा- सिंपल रूप ही देखने को मिल रहा है। जिस भी उन्होंने बिना किसी जूलरी के स्टाइल किया। ग्रीन कलर की इस प्रिंटेड साड़ी के पल्लू और बॉर्डर को रेड टच दिया और फिर येलो से उस पर डिजाइन बनाया। जिससे ओपन पल्लू के साथ स्टाइल करके वह साड़ी में सादगी भरा रूप दिखा गईं।

आईपीएस अंशिका के सूट- साड़ी के अलावा वेस्टर्न लुक्स भी कमाल के हाफ स्लीव्स का ब्राइट ऑरेंज टॉप पहने नजर आ रही हैं। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग स्कर्ट वियर की और इसे नॉट बांधकर साइड में टाई किया हुआ है। जहां बिना किसी हैवी एक्सेसरी के ही वह सिंपल से स्कर्ट-टॉप में ग्लैमरस अंदाज दिखा गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *