इन पांच लार्ज कैप फंड ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, यह है डिटेल्स

मुंबई- ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने म्युचुअल फंड शीर्ष स्कीम में लार्ज कैप कैटेगरी से 5 फंड्स को चुना है। इनमें डीएसपी लार्ज कैप फंड (DSP Large Cap Fund), निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड , आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड (ICICI Prudential Bluechip Fund), व्हाइटओक कैपिटल लार्ज कैप फंड और मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड (Motilal Oswal Large Cap Fund) शामिल हैं। इन फंड्स ने निवेशकों को बीते पांच साल में 21 से 26% का शानदार रिटर्न दिया है। जिससे पांच साल में उनका पैसा तीन गुना बढ़ गया है।

इन फंड्स ने निवेशकों को बीते एक साल में 6% से 25%, तीन साल में 18% से 19% और पांच साल में 21% से 26% तक का शानदार रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इन फंड्स में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो आज उनके फंड की वैल्यू ₹3 लाख से ज्यादा होती।

उदाहरण के तौर पर डीएसपी लार्ज कैप ने 6 महीने में 18.9 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप ने 20 प्रतिशत का फायदा दिया है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज कैप और व्हाइट ओक कैपिटल ने भी निवेशकों को अच्छा फायदा दिया है।

शेयरखान ने निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड को अपनी टॉप पिक में पहले नंबर पर रखा है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो BSE 100 Total Return Index को ट्रैक करने के लिए डिजाइन की गई है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इसमें ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर ₹3.16 हो गई होती।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड शेयरखान की नजर में इस कैटेगरी से दूसरा सबसे बेहतर फंड है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो लार्ज कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस फंड में ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसके फंड की वैल्यू ₹2.94 लाख होती।

डीएसपी लार्ज कैप फंड को शेयरखान ने तीसरे नंबर पर जगह दी है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो BSE 100 TRI इंडेक्स को ट्रैक करती है। किसी निवेशक ने पांच साल पहले इसमें ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर ₹2.61 होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *