बड़े लेनदेन पर आयकर विभाग की कड़ी निगरानी, भेज सकता है आपको नोटिस
मुंबई- अगर आप भी अधिक ट्रांजेक्शन्स करते हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि आयकर विभाग ऐसे लेनदेन पर कड़ी नजर रखता है। अगर आपकी आय और लेनदेन से दिखने वाली जीवनशैली में कोई अंतर पाया जाता है, तो आपको टैक्स नोटिस मिल सकता है।
आयकर विभाग उन लेनदेन पर विशेष ध्यान देता है जो किसी व्यक्ति की आय के अनुरूप नहीं दिखते। इनमें शामिल हैं: एक वित्त वर्ष में बचत खाते में 10 लाख रुपये से ज्यादा की नकद जमा। क्रेडिट कार्ड का भुगतान 1 लाख रुपये से ज्यादा नकद या 10 लाख रुपये से ज्यादा चेक या डिजिटल तरीके से म्यूचुअल फंड, स्टॉक, बॉन्ड में 10 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश।
30 लाख रुपये या उससे अधिक मूल्य की अचल संपत्ति की खरीद या बिक्री
एक साल में 10 लाख रुपये से ज्यादा की विदेशी मुद्रा का लेनदेन। बड़ी बीमा प्रीमियम राशि या बहुत बड़ी रकम का दान ये लेनदेन नियमित रूप से वित्तीय संस्थानों द्वारा स्टेटमेंट ऑफ फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (SFT) के तहत दर्ज किए जाते हैं, जिससे आयकर विभाग को गड़बड़ी पकड़ने में मदद मिलती है।”