अगले हफ्ते 6 म्यूचुअल फंड कंपनियां लाएंगी एनएफओ, यह है इनका डिटेल्स
मुंबई- एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, मई में न्यू फंड ऑफर (NFO) में इनफ्लो मासिक आधार पर 1,000% से ज्यादा की छलांग लगाकर ₹4,170 करोड़ पर पहुंच गया। बाजार में अगले हफ्ते 6 नए फंड लॉन्च होने जा रहे हैं।
इन NFOs में जीरोधा सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड, एसबीआई निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड, कोटक एएमसी के दो फंड- कोटक निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड और इसी फंड का ईटीएफ, यूनियन लो ड्यूरेशन फंड और बजाज फिनसर्व स्मॉल कैप फंड के नाम शामिल हैं। निवेशक 23 जून से लेकर 11 जुलाई 2025 तक इन फंड्स में पैसा लगा सकते हैं। ये फंड अलग-अलग कैटेगरी, निवेश उद्देश्यों और रिस्क लेवल के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें।
जीरोधा सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो चांदी की घरेलू कीमतों को ट्रैक करने के लिए डिजाइन की गई है। यह फंड जीरोधा के सिल्वर ईटीएफ में निवेश करेगा। यह फंड 23 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 4 जुलाई 2025 को बंद होगा।
एसबीआई निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड एक ओपन एंडेड लार्ज एंड मिड कैप फंड है। यह फंड 23 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक इस फंड में 3 जुलाई 2025 तक पैसा लगा सकते हैं। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते है। इस फंड में लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि इस फंड से 15 दिनों के भीतर पैसा निकालने पर 0.25% का एग्जिट लोड (शुल्क) लगेगा।
म्युचुअल फंड हाउस कोटक अगले हफ्ते बाजार में दो नए फंड लॉन्च करने जा रहा है। इन NFOs का नाम Kotak Nifty 200 Quality 30 Index Fund और Kotak Nifty200 Quality 30 ETF हैं। यह दोनों फंड 23 जून 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। निवेशक 7 जुलाई 2025 तक इन न्यू फंड ऑफर पर दांव लगा सकते हैं।
निवेशक कोटक निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड में मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। वहीं, इस फंड के ईटीएफ में निवेश के लिए कम से कम ₹5,000 का निवेश करना होगा। दोनों फंड में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड शामिल है। देवेन्द्र सिंघल, सतीश दोंदापति और अभिषेक बिसेन इन फंड्स के फंड मैनेजर्स हैं।
यूनियन लो ड्यूरेशन फंड एक ओपन एंडेड डेट स्कीम हैं। यह स्कीम सिक्योरिटी, लिक्विडिटी और रिटर्न के संतुलन को बनाए रखते हुए डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स की एक सीरीज में निवेश करके उचित रिटर्न और लिक्विडिटी प्रदान करने का प्रयास करती है, ताकि पोर्टफोलियो की मैकॉले ड्यूरेशन 6 महीने से 12 महीने के बीच बनी रहे।
यह फंड 26 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक इस फंड में 3 जुलाई 2025 तक पैसा लगा सकते हैं। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते है। इस फंड में लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है।
बजाज फिनसर्व स्मॉल कैप फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है। इस स्कीम का मकसद स्मॉल कैप कंपनियों के इक्विटी और उससे संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश करके लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है। यह फंड 27 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 11 जुलाई 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते है।