इंडिगो यूपी के हिंडन से एक साथ 8 शहरों के लिए सीधी उड़ानें चालू करेगी

मुंबई- देश की दिग्गज विमानन कंपनी इंडिगो ने अपना दायरा बढ़ाने का फैसला किया है। 20 जुलाई 2025 यानी शुक्रवार से इंडिगो उत्तर प्रदेश के हिंडन से भारत के 8 शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी।

इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी शामिल हैं। हिंडन इंडिगो का 93वां घरेलू और 136वां ओवरऑल स्टेशन है। यह NCR में दूसरा हवाई अड्डा है जिसे इंडिगो जोड़ रहा है। इस कदम से गाजियाबाद, पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को हवाई यात्रा करने में और भी आसानी होगी।

इंडिगो एयरलाइन ने घोषणा की है कि वह यूपी के हिंडन से सीधी उड़ानें शुरू करेगी। इससे ग्राहकों के लिए हवाई यात्रा और भी आसान हो जाएगी। 20 जुलाई 2025 से इंडिगो हिंडन से भारत के आठ शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी। इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी शामिल हैं।

हिंडन इंडिगो का 93वां घरेलू और 136वां ओवरऑल स्टेशन है। यह एनसीआर में दूसरा हवाई अड्डा है जिसे इंडिगो जोड़ रहा है। अभी इंडिगो दिल्ली से हर हफ्ते 1500 से ज्यादा उड़ानें भरती है। ये उड़ानें 85 से ज्यादा जगहों को जोड़ती हैं।

गाजियाबाद, पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए ये उड़ानें बहुत फायदेमंद होंगी। इससे उन्हें यात्रा करने के लिए ज्यादा विकल्प मिलेंगे। इलाके में कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। नई सीधी उड़ानें भारत के बड़े व्यापारिक और सांस्कृतिक केंद्रों तक पहुंचना आसान बनाएंगी। इससे व्यापार, पर्यटन और इलाके का विकास होगा।

कंपनी हर हफ्ते 70 से ज्यादा उड़ानें 8 मुख्य शहरों के लिए भरेगी। इसकामकसद है कि यात्रा करना आसान हो, व्यापार बढ़े और आर्थिक विकास हो। हिंडन, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में है। यह NCR में एक तेजी से विकसित होता हुआ शहर है। नोएडा और पूर्वी दिल्ली जैसे बड़े आर्थिक क्षेत्रों के यह पास है। इसलिए हिंडन व्यापार और कनेक्टिविटी के लिए बहुत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *