एलनबैरी इंडस्ट्रियल का आईपीओ 24 जून से, 380 से 400 रुपये तय हुआ भाव
मुंबई- एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज का IPO 24 जून को ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू के लिए 26 जून तक बिडिंग कर सकेंगे। 1 जुलाई को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹852.53 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी इश्यू में 452.53 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। इसके साथ ही कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 400 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे।
एलेनबैरी इंडस्ट्रियल ने IPO का प्राइस बैंड ₹380-₹400 तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम 37 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। इसके लिए 14,800 लगाना होगा। अधिकतम 481 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशकों को 1,92,400 रुपये का निवेश करना होगा।
कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल ₹210 करोड़ का कर्ज चुकाने और कैपिटल एक्सपेंडिचर, जनरल कॉरपोरेट पर्पस के लिए करेगी।
एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज इंडस्ट्रियल, मेडिकल और स्पेशलिटी गैस बनाती और सप्लाई करती है। कंपनी ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, हीलियम, आर्गन, LPG, मेडिकल डिवाइसेज और प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज भी देती है।