यूपीआई से अब 10-15 सेकंड में होगा ट्रांसफर व अन्य लेनदेन, 50 बार बैलेंस चेक

मुंबई- यूपीआई से अब पैसे ट्रांसफर से लेकर कोई भी लेनदेन महज 10 से 15 सेकंड में हो जाएगा। सोमवार से यह व्यवस्था लागू हो गई है। पहले इसके लिए 30 सेकंड का समय लगता था। इससे अब आप फोनपे, गूगलपे या पेटीएम जैसे यूपीआई एप से फटाफट भुगतान कर सकेंगे। साथ ही, गलत पेमेंट वापस लेना और स्टेटस चेक भी 30 सेकंड से घटकर 10 सेकंड हो गया है। एनपीसीआई ने बैंकों और पेमेंट एप को सिस्टम अपग्रेड का आदेश दिया था, जिसके बाद अब यह पूरा हो गया है।

एनपीसीआई ने कुछ टेक्निकल चीजें बदली हैं जो एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस से जुड़ी हैं। ये वो सॉफ्टवेयर सिस्टम हैं जो पेमेंट एक बैंक से दूसरे बैंक तक पहुंचाते हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली (एनपीसीआई) ने कहा, 16 जून से यूपीआई भुगतान में पता सत्यापित करने में लगने वाला समय अब 15 सेकंड की तुलना में केवल 10 सेकंड होगा। ग्राहक जल्द ही यूपीआई एप के जरिये दिन में 50 बार खाते का बैलेंस चेक कर सकेंगे। अभी तक एक दिन में खाते की शेष राशि की जांच करने की कोई सीमा नहीं है। सिस्टम की दक्षता और आसान लोड को ध्यान में रखते हुए 50 की सीमा निर्धारित की गई है।

यह भी अनिवार्य किया गया है कि यूपीआई एप को एप इंटरफेस में लेनदेन के उद्देश्यों के लिए यूजर्स को लाभार्थी नाम को बदलने की अनुमति देने वाली किसी भी सुविधा को अक्षम करना चाहिए। यूपीआई पारिस्थितिकी तंत्र के सभी हितधारकों को 30 जून तक मानदंडों का पालन करना चाहिए। एनपीसीआई ने यह अनिवार्य कर दिया है कि यूपीआई एप लेनदेन के लिए केवल अंतिम लाभार्थी का नाम ही प्रदर्शित करें। इससे पैसे भेजने वाले को यह पता चल सकेगा कि वह सही लाभार्थी को पैसा भेज रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *