एरिस इन्फ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ 18 जून से, 210 से 222 रुपये है भाव
मुंबई-एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 18 जून से 20 जून तक खुलेगा। 25 जून को कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। एरिस इन्फ्रा 499.60 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिये जुटाएगी।
2.25 करोड़ फ्रेश शेयर्स जारी करेगी।
खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 67 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए 14,874 रुपये निवेश करना होगा। अधिकतम 13 लॉट यानी 871 शेयर के लिए बोली लगा सकेंगे। इकसे लिए 1.93 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
कंपनी ने IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड की स्थापना 2021 में हुई थी। यह कंपनी कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से जुड़ी कंपनियों को मटेरियल खरीदने और फाइनेंस मैनेजमेंट में मदद करती है।