ओसवाल पंप्स का आईपीओ 13 जून से, 1,387 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी
मुंबई- पंप और मोटर बनाने वाली कंपनी ओसवाल पंप्स का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 13 जून को खुलेगा और 17 जून को बंद होगा। । कंपनी के शेयर 20 जून को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।
ओसवाल पंप्स IPO के जरिए कुल ₹1,387.34 करोड़ जुटाना चाहती है। इसमें से ₹890 करोड़ के नए शेयर (फ्रेश इश्यू) जारी किए जाएंगे और ₹497.34 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे।
ओसवाल पंप्स ने प्राइस बैंड ₹584 से ₹614 प्रति शेयर तय किया गया है। कम से कम एक लॉट यानी 24 शेयर के लिए निवेश करना होगा जो 14,736 रुपया होगा। अधिकतम 13 लॉट या 312 शेयर्स के लिए 1,91,568 रुपए का निवेश करना होगा।
कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर, सब्सिडियरी ओसवाल सोलार के नए प्लांट, कर्ज चुकाने और जनरल कॉरपोरेट पर्पस के लिए करेगी।