गौतम अदाणी ने पिछले वित्त वर्ष में बस दो कंपनियों से ली 10.41 करोड़ सैलरी
मुंबई- भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी को वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 10.41 करोड़ रुपए सैलरी मिली है। अडाणी को ये सैलरी समूह की 10 लिस्टेड कंपनियों में से सिर्फ दो कंपनियों से मिली। ये कंपनियां अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन हैं।
अडाणी एंटरप्राइजेज से उन्हें 2.26 करोड़ रुपए सैलरी और 28 लाख रुपए भत्तों के रूप में मिले, यानी कुल 2.54 करोड़ रुपए। वहीं अडाणी पोर्ट्स से 1.8 करोड़ रुपए सैलरी और 6.07 करोड़ रुपए कमीशन मिला। जो टोटल 7.87 करोड़ रुपए हुआ। वित्त वर्ष 2023-24 में गौतम अडाणी को 9.26 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में मिले थे। इस बार उनकी सैलरी में 12% की बढ़ोतरी हुई है।
अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी की नेटवर्थ 5.75 लाख करोड़ रुपए है, वह दुनिया के 24वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर और दुनिया के 16वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बीते 4 सालों से कंपनी से कोई सैलरी नहीं ली है। उन्होंने कोरोना महामारी (वित्त वर्ष 2020-21) के समय से सैलरी लेना बंद कर दी थी।
भारतीय मूल के जगदीप सिंह दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एम्पलाई हैं। क्वांटमस्केप के पूर्व फाउंडर और CEO जगदीप को 17,500 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज मिला है, जो हर दिन के हिसाब से करीब 48 करोड़ रुपए है।