2.5 लाख रुपये से कम गोल्ड लोन पर अब मूल्य का 85 फीसदी मिलेगा कर्ज

मुंबई- छोटे गोल्ड लोन लेने वालों के लिए राहत की खबर है। अब 2.5 लाख रुपये से कम सोने के बदले कर्ज के लिए सोने के मूल्य के अनुपात (एलटीवी) को मौजूदा 75 प्रतिशत से बढ़ाकर 85 प्रतिशत किया जाएगा। यानी आपके सोने का जितना मूल्य है, उसका 85 फीसदी लोन मिलेगा। पहले 75 फीसदी मिलता था।

उदाहरण के तौर पर अगर सोने का मूल्य 1000 रुपये है तो आपको 850 रुपये का गोल्ड लोन मिलेगा। पहले 750 रुपये मिलता था। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, यह छूट कुछ शर्तों के साथ दी जाएगी। एलटीवी की गणना करते समय मूलधन के साथ ब्याज भी शामिल किया जाएगा। वर्तमान में केवल मूलधन को ही शामिल किया जाता है।

उन्होंने कहा, इसे गोल्ड लोन पर विनियमन में शामिल किया जाएगा, जिस पर कुछ समय से काम चल रहा है। अंतिम विनियमन सार्वजनिक परामर्श तथा इन कदमों के प्रभाव का आकलन करने के बाद जारी किया जाएगा। संशोधित मानदंडों का उद्देश्य न्यूनतम जोखिम के साथ श्रेणी को बेहतर तरीके से विनियमित करना है। सरकारी बैंक 75 प्रतिशत की वर्तमान एलटीवी सीमा के अंतर्गत गोल्ड लोन देते समय ब्याज और मूलधन दोनों को शामिल कर रहे हैं। लेकिन कुछ गैर बैंक ऋणदाताओं और छोटे बैंकों के मामले में एलटीवी को 88 प्रतिशत तक बढ़ाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *