ट्रंप से दुश्मनी के बाद एलन मस्क की नेटवर्थ एक दिन में 3 लाख करोड़ घटी

मुंबई- दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की नेटवर्थ एक दिन में करीब 3 लाख करोड़ रुपए घट गई है। मस्क की कुल संपत्ति अब 334 अरब डॉलर हो गई है। मस्क को नवंबर 2021 के बाद एक दिन में हुआ यह सबसे बड़ा नुकसान है।

इसके साथ ही उनकी कंपनी का मार्केट कैप करीब 13 लाख करोड़ रुपए घट गया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और मस्क के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस के निवेशकों में डर फैल गया जिससे ये गिरावट आई। टेस्ला का शेयर 6 जून को 14.26% गिरकर 284.70 डॉलर पर बंद हुआ।

हालांकि बड़ी गिरावट के बाद शेयरों में कल 7 फीसदी की तेजी है। बीते 6 महीने में शेयर करीब 25 प्रतिशत गिरा है। हालांकि, एक साल में शेयर 60 प्रतिशत चढ़ा है। 6 जून 2024 में इसकी कीमत 178 डॉलर थी। दिसंबर 2024 में इसने 488 डॉलर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर बनाया।

ट्रम्प ने मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द करने की धमकी दी, जिससे निवेशकों में डर फैल गया। चूंकि मस्क की कंपनियां आपस में जुड़ी हैं, इसका असर टेस्ला पर भी पड़ सकता है। साथ ही, सख्त नियमों से टेस्ला की सेल्फ-ड्राइविंग और नई तकनीकों पर असर हो सकता है।

पिछले साल 2024 में जब डोनाल्ड ट्रम्प ने दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीता, तो मस्क और ट्रम्प के बीच रिश्ते काफी अच्छे थे। मस्क ने सार्वजनिक तौर पर ट्रम्प की तारीफ की थी और उनकी नीतियों का समर्थन किया था। चुनाव में पैसे से लेकर कैंपेनिंग तक हर तरह की मदद की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *