घर बैठे कमाई का मौका है महिलाओं को, महीने का मिल सकता है 7000
मुंबई- अगर आप महिला हैं और घर बैठे कमाई का मौका चाहती हैं, तो भारतीय जीवन बीमा (LIC) की बीमा सखी योजना आपके लिए शानदार मौका साबित हो सकती है। इस योजना के तहत महिलाओं को LIC एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है और हर महीने 7,000 रुपए तक स्टाइपेंड मिलता है। सरकार ने सालाना 1 लाख बीमा सखी बनाने का लक्ष्य रखा है।
यह योजना केंद्र सरकार और LIC द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है। इसमें महिलाओं को बीमा एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग के बाद वे अपने गांव या इलाके में LIC एजेंट बनकर काम कर सकती हैं।
ट्रेनिंग के दौरान हर महीने ₹5,000 से ₹7,000 तक स्टाइपेंड मिलता है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अगर महिला LIC एजेंट बनती है तो कमीशन और इंसेंटिव भी मिलते हैं। इस योजना में महिलाएं पहले साल में ही 48,000 रुपए तक कमीशन कमा सकती हैं। यानी, ट्रेनिंग के साथ-साथ कमाई की शुरुआत हो जाती है।
योजना में अगर लगातार तीन साल तक स्टाइपेंड चाहिए, तो पहले साल में एक्टिव की गईं कुल पॉलिसी में से कम से कम 65% पॉलिसी अगले साल एक्टिवेट रहना चाहिए। आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए। कोई भी 10वीं पास महिला अप्लाई कर सकती है।
योजना में मौजूदा LIC एजेंट, कर्मचारी या उनके करीबी रिश्तेदार अपात्र हैं।
LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in या राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन/CSC सेंटर की वेबसाइट पर जाएं। फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्युमेंट्स (आयु प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ, 10वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक डिटेल्स) अपलोड करें। नजदीकी LIC शाखा, CSC सेंटर या पंचायत कार्यालय में जाकर फॉर्म भर सकते हैं।