केनरा बैंक में न्यूनतम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं, कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी
मुंबई- केनरा बैंक के ग्राहकों को अब अपने सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं होगी। 1 जून से यह नियम लागू हो गया है। केनरा बैंक के रेगुलर, सैलरी और NRI खातों सहित सभी तरह के अकाउंट पर एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) मेंटेन न करने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा।
केनरा बैंक ने सोशल मीडिया पर लिखा, 1 जून 2025 से केनरा बैंक मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर कोई जुर्माना नहीं लगाएगा। यह सभी बचत खाताधारकों के लिए है! केनरा बैंक पहला बड़ा सरकारी बैंक बन गया है जो सभी बचत खातों पर जीरो-बैलेंस की सुविधा दे रहा है।
इसमें नौकरी करने वाले लोग, सीनियर सिटीजन, छात्र, एनआरआई और नए खाताधारक शामिल हैं। इससे पहले ग्राहकों को शहरी शाखाओं में 2000 रुपये, सेमी-अर्बन शाखाओं में 1000 रुपये और ग्रामीण शाखाओं में 500 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होता था। ऐसा न करने पर जुर्माना लगता था। अब नई पॉलिसी के तहत ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है।