सरकारी कंपनियों में एसबीआई ने सालाना कमाया सर्वाधिक 70,000 करोड़ फायदा

मुंबई-सरकारी कंपनियों में मार्च तिमाही में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) सबसे अधिक 19,013 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले हफ्ते निगम ने बताया, उसका मुनाफा एक साल पहले की तुलना में 38 फीसदी बढ़कर 19,000 करोड़ के पार पहुंच गया है।

एलआईसी के बाद एसबीआई दूसरे स्थान पर है। चौथी तिमाही में इसका मुनाफा 18,643 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, पूरे वर्ष के मामले में एसबीआई 2024-25 में 70,901 करोड़ रुपये कमाकर शीर्ष पर रहा, जबकि एलआईसी ने केवल 48,151 करोड़ रुपये का फायदा कमाया।

कोल इंडिया का तिमाही फायदा 9,604, पीएफसी का 8,358 करोड़ व एनटीपीसी का 7,897 करोड़ रुपये रहा। इंडियन ऑयल का लाभ 7,265 करोड़, ओएनजीसी का 6,448 करोड़ और आरईसी का 4,304 करोड़ रहा। पावर ग्रिड का 4,143 करोड़ और सेल का मुनाफा 1251 करोड़ रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *