रिलायंस पावर का शेयर 16 पर्सेंट चढ़ा, एक साल के ऊपरी स्तर पर पहुंचा

मुंबई- अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर का शेयर शुक्रवार को करीब 16% चढ़ा। कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 52.52 रुपए पर खुलकर 60.50 रुपए का 52-वीक का ऊपरी स्तर बनाया।

हालांकि, अंत में 11.24% की तेजी के साथ 58.09 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 45% और छह महीने में 50% चढ़ा है। वहीं एक साल में कंपनी का शेयर 135% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 23.97 हजार करोड़ रुपए है।

कंपनी के शेयर दो कारणों से बढ़े हैं। रिलायंस पावर की सहायक कंपनी रिलायंस NU एनर्जीज को हाल ही में सरकारी कंपनी SJVN लिमिटेड से 350 मेगावाट के इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) से जुड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिला है, जो 175 MW/700 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) से जुड़ा है।

23 मई को रिलायंस पावर की भूटान का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट बनाने के लिए डील हुई थी। रिलायंस पावर 500 मेगावाट (MW) का यह प्रोजेक्ट भूटान की कंपनी के साथ मिलकर 50:50 जॉइंट वेंचर में डेवलप करेगी। इसपर करीब 2000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह प्रोजेक्ट भूटान के सोलर सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *