अगले 10 वर्षों में देश में 10.5 फीसदी की दर से बढ़ सकता है बीमा बाजार
मुंबई- अगले दस वर्षों में भारत में जीवन बीमा बाजार 10.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा। वैश्विक स्तर पर यह औसत 5 प्रतिशत रह सकता है। आलियांज ग्लोबल इंश्योरेंस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में जीवन बीमा के विकास की उम्मीद भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़ती आर्थिक गतिविधियों और बीमा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नीतियों के कारण है।
रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश वृद्धि जीवन बीमा क्षेत्र में होगी। अतिरिक्त प्रीमियम का आधे से अधिक हिस्सा एशिया में आएगा। इसमें चीन सबसे आगे होगा। उसके बाद उत्तरी अमेरिका और यूरोप का स्थान होगा, लेकिन भारत में बहुत तेज दर से वृद्धि होने की संभावना है। चीन के बीमा की विकास दर 7.8 फीसदी सालाना होगी और एशियाई क्षेत्र में पूर्ण रूप से प्रभुत्व बनाए रखेगा। अगले दशक में 10.5 फीसदी की वृद्धि दर के साथ भारत चैंपियन होगा। परिणामस्वरूप, भारतीय जीवन बीमा बाजार जापान से आगे निकलकर इस क्षेत्र में दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा।
वैश्विक बीमा वृद्धि का लाभ उठाने के लिए भारत ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया है। सरकार ने सुधारों का समर्थन करने, दक्षता में सुधार करने और लाभप्रदता बढ़ाने के लिए 2019-20 और 2021-22 के बीच सरकारी सामान्य बीमा कंपनियों में 17,450 करोड़ रुपये डाले थे। एशिया और चीन वैश्विक जीवन बीमा कारोबार के लिए विकास इंजन बने रहेंगे, क्योंकि पेंशन प्रणालियों का विकास जारी रहेगा।