टीसीएस के एमडी और सीईओ की सैलरी 4.6 फीसदी बढ़कर 26 करोड़ पार

मुंबई- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के. कृतिवासन की सालाना सैलरी वित्त वर्ष 2024-25 में 4.6% बढ़कर ₹26.5 करोड़ हो गई है। पिछले साल उनकी सैलरी ₹25.35 करोड़ थी। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, कृतिवासन को ₹1.39 करोड़ की बेस सैलरी मिली। इसके अलावा ₹2.12 करोड़ उन्हें भत्तों, सुविधाओं और परक्विज़िट्स के रूप में मिले। सबसे बड़ा हिस्सा ₹23 करोड़ का रहा, जो कमीशन के रूप में उन्हें दिया गया। उनका वेतन औसत कर्मचारी के मुकाबले 329.8 गुना है।

टीसीएस ने कहा कि कर्मचारियों को भी औसतन 4.5% से 7% तक की वेतन वृद्धि दी गई, जबकि भारत में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को डबल डिजिट यानी 10% से ज्यादा की बढ़ोतरी मिली। प्रमोशन और अन्य वजहों को मिलाकर कुल वेतन वृद्धि 5.5% से 7.5% रही। भारत के बाहर के कर्मचारियों को 1.5% से 6% तक का इज़ाफा मिला। टीसीएस के पास मार्च 2025 तक कुल 6,07,979 कर्मचारी थे। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में कर्मचारियों के औसत वेतन में 6.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *