जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड को शुरू करने के लिए सेबी की मिल गई मंजूरी
मुंबई- जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की जल्द ही म्यूचुअल फंड बिजनेस में एंट्री होने वाली है। दोनों कंपनियों के जॉइंट वेंचर को भारत में म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी की मंजूरी मिल गई है।
जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक का 50:50 वाला जॉइंट वेंचर है। सेबी ने 27 मई को जियो ब्लैकरॉक को भारत में अपने म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए इन्वेस्मेंट मैनेजर के रूप में ऑपरेशन शुरू करने की मंजूरी दी है।
दोनों कंपनियों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा, ‘जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट भारतीय रिटेल म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर की बढ़ती संख्या के साथ-साथ भारत में इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए एक इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रस्ताव लाएगा। एसेट मैनेजमेंट कंपनी अपने दो स्पॉन्सर की यूनिक स्ट्रेंथ का लाभ उठाने की कोशिश करेगी। ये JFSL की डिजिटल पहुंच और लोकल मार्केट की इसकी गहरी समझ, साथ ही ब्लैकरॉक की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट एक्सपर्टीज और लीडिंग रिस्क मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी है।’
कंपनी ने कहा, ‘जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट की ऑफरिंग के सभी निवेशकों के लिए की-डिफरेंस में कॉम्पिटेटिव एंड ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स शामिल होंगे, जो ब्लैकरॉक की प्री-एमिनेंट रिस्क मैनेजमेंट एक्सपर्टीज की एप्लिकेशन द्वारा सपोर्टेड होंगे। इसमें अलादीन और ब्लैकरॉक का ग्लोबल लेवल पर पॉपुलर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म शामिल है, जो एक कॉमन डेटा लैंग्वेज के जरिए इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट प्रोसेस को जोड़ता है।