बीएसएनएल को 18 साल में दूसरी बार हुआ फायदा, 280 करोड़ का मुनाफा
मुंबई- सरकारी कंपनी BSNL को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 280 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (नेट प्रॉफिट) हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 849 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2007 के बाद यानी 18 साल में यह लगातार दूसरी बार है, जब कंपनी को किसी तिमाही में प्रॉफिट हुआ है। इससे पहले पिछली तिमाही यानी वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी को 262 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में BSNL का घाटा कम होकर 2,247 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी को 5,370 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। 2024-25 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 7.8% बढ़कर 20,841 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 19,330 करोड़ रुपए रहा था।
वित्त वर्ष 2025 के दौरान BSNL का मोबिलिटी रेवेन्यू 6% बढ़कर 7,499 करोड़ रुपए हो गया। फाइबर-टू-द-होम (FTTH) रेवेन्यू 10% बढ़कर 2,923 करोड़ रुपए रहा। वहीं एंटरप्राइज सेगमेंट टॉपलाइन समेत लीज्ड लाइन 3.5% बढ़कर 4,096 करोड़ रुपए हो गया।