इस क्रिप्टोकरेंसी ने सारी करेंसी से दिया ज्यादा रिटर्न, अब इतना पहुंच गया भाव
मुंबई- क्रिप्टो की दुनिया इस समय काफी बड़ी हो चुकी है। इसमें बहुत सारी क्रिप्टोकरेंसी हैं। इन्हीं में एक ने रिटर्न के मामले बिटकॉइन समेत बहुत सारी क्रिप्टोकरेंसी को पीछे छोड़ दिया है। इस क्रिप्टोकरेंसी का नाम हाइपरलिक्विड (Hyperliquid) है।
हाइपरलिक्विड क्रिप्टोकरेंसी ने पिछले एक महीने में दोगुने से ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में इसका रिटर्न 1000 फीसदी से ज्यादा रहा है। पिछले 24 घंटे में इसमें करीब 10 फीसदी की तेजी आई है। सोमवार दोपहर 3 बजे इसकी कीमत करीब 3241 रुपये थी।
यह क्रिप्टोकरेंसी पिछले कई दिनों से लगातार अच्छा रिटर्न दे रही है। पिछले 7 दिनों में इसका रिटर्न करीब 48 फीसदी रहा है। वहीं एक महीने में इसने निवेशकों को करीब 112 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी इसने एक महीने में ही निवेश को दोगुने से ज्यादा कर दिया है। अगर आपने 6 महीने पहले इस क्रिप्टोकरेंसी में एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उस रकम की वैल्यू करीब 12 लाख रुपये होती।