अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर ने कर दिया मालामाल, इतना हुआ फायदा
मुंबई- अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर इस समय रॉकेट बने हुए हैं। एक महीने में यह शेयर 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ कर एक साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है।
शुक्रवार को यह शेयर 51.92 रुपये पर बंद हुआ था। सोमवार को यह तेजी के साथ 52.75 रुपये पर खुला। कुछ ही देर बाद इसमें और तेजी आ गई। यह शेयर 6 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 55.10 रुपये पर पहुंच गया।
इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 126 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 397.56 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। यह मुनाफा खर्चों में भारी कमी के कारण हुआ।
रिलायंस पावर भारत में प्राइवेट सेक्टर में सबसे बड़े पावर जनरेशन पोर्टफोलियो में से एक है। इसके अलावा, टेक्निकल फैक्टर्स ने भी शेयर के भाव को बढ़ाया। शुक्रवार को अकेले ही शेयर 18% बढ़ गया था, क्योंकि साप्ताहिक चार्ट पर सुपरट्रेंड इंडिकेटर ने ‘बाय’ सिग्नल दिया, जो कि तेजी का संकेत है।