इंडिगो संस्थापक कंपनी में 6,831 करोड़ रुपये में बेचेंगे 3.4 फीसदी हिस्सेदारी
मुंबई- देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के को-फाउंडर राकेश गंगवाल कंपनी में अपनी 3.4% हिस्सेदारी बेच रहे हैं। गंगवाल परिवार और द चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट ब्लॉक डील के जरिए 6,831 करोड़ रुपए में ये हिस्सेदारी बेचेंगे।
डील के लिए शेयरों की फ्लोर प्राइस (न्यूनतम कीमत) 5,175 रुपए तय की गई है। ये कीमत 26 मई को शेयर के क्लोजिंग प्राइस (5,424 रुपए) से 4.5% कम है। गोल्डमैन सैश, मॉर्गन स्टैनली और जेपी मॉर्गन जैसे बड़े इन्वेस्टमेंट बैंक इस डील को पूरा करेंगे।
गंगवाल परिवार के पास फिलहाल इंडिगो में 13.5% हिस्सेदारी है। इससे पहले अगस्त 2024 में गंगवाल परिवार ने 5.2% शेयर बेचकर 9,549 करोड़ रुपए कमाए थे। मार्च 2024 में भी 6,783 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की गई थी।
राकेश गंगवाल ने फरवरी 2022 में इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड से इस्तीफा देते हुए कहा था कि वह अगले 5 साल में धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे। यह डील उसी रणनीति का हिस्सा है। इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी में 3,068 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 62% बढ़ा है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,895 करोड़ रुपए रहा था। एयर ट्रैवल में बढ़ती डिमांड के चलते कंपनी को यह मुनाफा हुआ है।