बीएसई के शेयरों में अचानक दिखी 64 पर्सेंट की गिरावट, लेकिन ये है मामला

मुंबई- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयर में कुछ ट्रेडिंग एप्स पर शुक्रवार को 65% की गिरावट दिखी। शेयर प्राइज तीन गुना गिरकर 2,450 रुपए पर पहुंच गया। लेकिन यह गिरावट शेयर होल्डर्स को बोनस शेयर मिलने के बाद की कीमत में हुए ऐडजस्टमेंट के कारण है।

दरअसल, BSE ने शेयर होल्डर्स को हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देने का ऐलान किया था। जब किसी कंपनी के शेयर पर बोनस शेयर दिए जाते हैं, तो उनकी कीमत उसी अनुपात में घटा दी जाती है। असल में BSE के शेयर में आज करीब 5% की तेजी रही।

मान लीजिए आपके पास BSE के 100 शेयर हैं, हर शेयर की कीमत 2,450 रुपए है। कंपनी ने शेयर होल्डर्स को हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देने का ऐलान किया। अब बोनस मिलने के बाद आपके 300 शेयर (100 पुराने + 200 नए) हो जाएंगे। लेकिन हर शेयर की कीमत भी बोनस के अनुपात में घटकर यानी करीब 816 रुपए (2450 ÷ 3) रह जाएगी। शेयर की कीमत तो घटी है, लेकिन आपके पास शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी। कुल मिलाकर, आपकी निवेश की रकम वही रहेगी।

22 मई तक शेयर खरीदने वाले सभी शेयर होल्डर्स बोनस के हकदार होंगे। पिछले पांच साल में BSE के शेयरों में 5,200% से ज्यादा की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले एक साल में स्टॉक ने 177% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले छह महीनों में इसमें लगभग 50% की तेजी रही है। पिछले एक महीने में शेयर 12% तक चढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *