भारतीय मूल का यह अधिकारी दुनिया में सबसे अधिक पाने वाला सीएफओ बना
मुंबई- टेस्ला के भारतीय मूल के CFO वैभव तनेजा ने साल 2024 में करीब 1,157 करोड़ रुपये की कमाई की है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक वैभव के कमाई गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला से कई गुना ज्यादा है।
वैभव की कमाई टेस्ला के शेयर में तेजी के कारण बढ़ी है। तनेजा की बेसिक सैलरी 3.33 करोड़ रुपये है। लेकिन उनके पैकेज में सेलरी के साथ टेस्ला के स्टॉक ऑप्शंस और इक्विटी अवार्ड्स भी शामिल हैं। टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर वैभव की इनकम सुंदर पिचाई से करीब 12 गुना ज्यादा है। सुंदर पिचाई ने 2024 में 91.42 करोड़ रुपये सैलरी ली है।
वहीं माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की इनकम के मुकाबले ये करीब 2 गुना है। 2024 में सत्या नडेला की सैलरी 658 करोड़ रुपए थी। 2017 में वैभव ने टेस्ला ज्वाइन की थी तब टेस्ला के शेयर की कीमत 20,800 रुपये थी। मई 2025 तक शेयर प्राइज 28,400 रुपए तक पहुंच गया। इसके कारण वैभव की कमाई में इजाफा हुआ है।
वैभव तनेजा का यह पैकेज किसी भी CFO के लिए अब तक का सबसे बड़ा माना जा रहा है। इससे पहले, 2020 में निकोला कंपनी के CFO ने 715 करोड़ रुपए कमाए थे, लेकिन 2024 में उस कंपनी ने दिवालिया होने की घोषणा कर दी। वहीं 2014 में ट्विटर के CFO ने 72 मिलियन डॉलर कमाए थे।