इंडसइंड बैंक में गड़बड़ी की जांच कर रहा है सेबी, होगी कार्रवाई- सेबी चेयरमैन

मुंबई- इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) मामले में अगर कोई भी गंभीर उल्लंघन हुआ है, तो SEBI इसकी जांच करेगा‎। एसोचैम के 16वें कैपिटल मार्केट्स कांफ्रेंस में SEBI चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने कहा, कैपिटल मार्केट रेगुलेटर इस बात की जांच कर रहा है कि इंडसइंड बैंक में क्या किसी नियम का उल्लंघन हुआ है। RBI इस मामले को देख रहा है।

इंडसइंड बैंक ने 21 मई को मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। नतीजों का ऐलान करने के बाद खुद बैंक के बोर्ड डायरेक्टर्स ने निवेशकों को बताया कि कुछ कर्मचारियों के फ्रॉड में शामिल होने की आशंका है। बोर्ड को संदेह है कि बैंक के अकाउंटिंग और ‘फाइनेंशियल’ रिपोर्टिंग में कुछ कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। बैंक ने कहा कि माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में 173 करोड़ रुपये गलत तरीके से दर्ज किए गए हैं।

इंडसइंड बैंक इन दिनों संकट से जूझ रहा है। बैंक में सामने आई वित्तीय गड़बड़ियों पर वित्त मंत्रालय ने संज्ञान लिया था। मंत्रालय के अधीन काम करने वाला DFS यानी वित्तीय सेवा विभाग बैंक से जुड़ी अकाउंटिंग गड़बड़ियों, गवर्नेंस से जुड़ी चुनौतियों और नेतृत्व से संबंधित गड़बड़ियों का संज्ञान लिया और इस मामले पर RBI के साथ बातचीत भी की।

ये मामला पिछले 5-7 वर्षों में किए गए इंटरनल ट्रेड्स से जुड़ा है। इंडसइंड बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी थी कि इस गड़बड़ी से नेटवर्थ पर 2.35% तक असर पड़ सकता है. फिलहाल मामले में जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *