लीला होटल का आईपीओ 26 मई से 28 मई तक, 413 से 435 रुपये है भाव

मुंबई- भारत में लग्जरी होटलों के मशहूर ब्रांड “द लीला” को चलाने वाली कंपनी श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore) का आईपीओ 26 मई को खुलेगा और 28 मई को बंद हो जाएगा।

यह IPO 3,500 करोड़ रुपये का होगा। इसमें 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही, 1,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे। OFS का मतलब जब कंपनी के मालिक या कुछ निवेशक अपने शेयर बेचते हैं।

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 413 रुपये से 435 रुपये तय किया गया है। इसमें आवेदन करने वाले निवेशकों को कम से कम 34 शेयर के लिए बोली लगानी होगी। मतलब कि रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 14,042 रुपये का निवेश करना होगा।

श्लॉस बैंगलोर 2019 में शुरू हुई थी। कमरों की संख्या के हिसाब से यह भारत की सबसे बड़ी लग्जरी होटल कंपनियों में से एक है। मई 2024 तक, कंपनी “द लीला पैलेसेस, होटल्स एंड रिसॉर्ट्स” के नाम से 12 होटल चला रही है, जिनमें 3,382 कमरे हैं। इनमें से पांच होटल पूरी तरह से कंपनी के हैं। ये बेंगलुरु, चेन्नई, नई दिल्ली, जयपुर और उदयपुर में हैं। ये होटल भारतीय राजा-महाराजाओं के समय की वास्तुकला और आधुनिक सुविधाओं का मिश्रण हैं। ये अमीर बिजनेस और घूमने-फिरने वाले लोगों को पसंद आते हैं।

होटलों में कमरों के बिजनेस के अलावा, कंपनी 67 बढ़िया रेस्टोरेंट और बार भी चलाती है। साथ ही, 12 वेलनेस सेंटर (जहां स्वास्थ्य और आराम से जुड़ी सेवाएं मिलती हैं) भी हैं। द लीला पैलेस बेंगलुरु में कंपनी का स्पा (जहां मसाज और दूसरी आरामदायक चीजें की जाती हैं)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *