सरकारी कंपनियों में चेयरमैन पद के लिए नहीं मिल रहे काबिल उम्मीदवार

मुंबई- सरकारी कंपनियों में योग्य उम्मीदवारों की भारी किल्लत है। हालात यह है कि देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी के चेयरमैन पद के लिए एक दर्जन उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया, लेकिन सभी फेल हो गए। सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने जिन अधिकारियों का साक्षात्कार लिया, उनमे से आधे एनटीपीसी और अन्य सरकारी कंपनियों के निदेशक थे। वर्तमान चेयरमैन गुरदीप सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

पीईएसबी ने अपनी वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा, बोर्ड ने इस पद के लिए किसी भी उम्मीदवार की सिफारिश नहीं की है। अब प्रशासनिक मंत्रालय या विभाग खुद चयन कर सकता है जिसमें खोज सह चयन समिति यानी सर्च कम सिलेक्शन कमिटी (एससीएससी) या सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार का चयन किया जा सकता है। एनटीपीसी के इसके पहले भी चेयरमैन पद खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ा था।

2021 से पीईएसबी कम से कम चार अन्य सरकारी उपक्रमों ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के लिए उपयुक्त उम्मीदवार खोजने में विफल रहा है। जहाँ भी पीईएसबी उपयुक्त उम्मीदवार खोजने में विफल रहा, वहां एससीएससी का रास्ता अपनाया गया। संयोग से गुरदीप सिंह को भी 2016 में एससीएससी द्वारा एनटीपीसी का प्रमुख चुना गया था।

पीईएसबी ने एक फरवरी को बीपीसीएल के निदेशक (वित्त) वेत्सा रामकृष्ण गुप्ता और इसके निदेशक (रिफाइनरीज) एस खन्ना सहित एक दर्जन उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था। लेकिन बीपीसीएल के चेयरमैन और एमडी पद के लिए किसी को भी उपयुक्त नहीं पाया गया था। 30 अप्रैल को बीपीसीएल के चेयरमैन रिटायर हो गए हैं और अब तक कोई इस पद के लायक नहीं मिला है।

मई 2023 में आईओसी के शीर्ष पद के लिए पीएसईबी को कोई उचित उम्मीदवार नहीं मिला था। फिर यह काम एससीएससी को सौंप दिया गया। उस पैनल ने अरविंदर सिंह साहनी को चुना जिन्हें नवंबर 2024 में आईओसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया। पिछले साल जून में पीईएसबी ने एचपीसीएल के चेयरमैन व एमडी के लिए आठ उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था। उस समय भी सभी फेल हो गए।

पीईएसबी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के तहत एक वैधानिक निकाय है, जो केंद्र के सरकारी उद्यमों में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशकों और निदेशकों जैसे शीर्ष प्रबंधन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है। यह योग्यता, वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर आवेदन के बाद चुने गए उम्मीदवारों के साक्षात्कार के आधार पर सिफारिशें करता है। इसकी चयन प्रक्रिया को अक्सर सीमित उम्मीदवारों के कारण कठोर माना जाता है। एससीएससी चयन में पीएसयू पारिस्थितिकी तंत्र के बाहर से उम्मीदवारों पर विचार कर सकती है। यह भी जरूरी नहीं कि केवल उन उम्मीदवारों पर विचार किया जाए जिन्होंने नौकरी के लिए आवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *