क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन पहली बार 95 लाख रुपये के पार, 2009 में शून्य भाव था
मुंबई- क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन पहली बार 1.10 लाख डॉलर के पार पहुंच गया है। रुपए में एक बिटकॉइन की कीमत 95.50 लाख रुपए के करीब है। 2009 में जब सतोशी नकामोटो नाम के किसी व्यक्ति ने इसे बनाया था तब इसकी वैल्यू 0.0041 डॉलर थी।
यानी, अगर उस समय आप बिटकॉइन में 10-20 पैसे भी निवेश करते तो आज उसकी कीमत 95 लाख रुपए से ज्यादा होती। बिटकॉइन को डिजिटल दुनिया का “सोना” कहा जाता है। यह एक ऐसी डिजिटल करेंसी है जो बिना किसी बैंक या सरकार के नियंत्रण के काम करती है। यानी, ये डीसेंट्रलाइज है, किसी एक अथॉरिटी का इसपर कंट्रोल नहीं है।
बिटकॉइन कोई फिजिकल कॉइन या नोट नहीं है, बल्कि एक डिजिटल कोड है जो आपके डिजिटल वॉलेट में रहता है। जैसे आप व्हाट्सएप पर मैसेज भेजते हैं, उसी तरह बिटॉइन को आप इंटरनेट के जरिए दुनिया में कहीं भी भेज सकते हैं। इनकी संख्या भी सीमित है।