इस शेयर ने पांच साल में एक लाख रुपये को बना दिया है 5 करोड़ से ज्यादा
मुंबई- वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Waaree Renewable Technologies Ltd) है। शेयर ने निवेशकों के ऊपर पैसों की बारिश कर दी है। मात्र 5 साल के अंदर एक लाख रुपये को 5 करोड़ रुपये में बदल दिया है। यह शेयर इस समय 1023 रुपये पर है।
इस शेयर के पिछले 3 या 6 महीने के प्रदर्शन को देखें तो कभी खुशी, कभी गम वाला रहा है। तीन महीने में जहां इसने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है तो वहीं 6 महीने में नुकसान किया है। तीन पहले पहले इसकी कीमत करीब 885 रुपये थी। ऐसे में इसने इन तीन महीनों में निवेशकों को करीब 16 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने पहले इसकी कीमत 1396.65 रुपये थी। ऐसे में यह 6 महीने में 25 फीसदी से ज्यादा नुकसान कर चुका है।
5 साल पहले इसकी कीमत मात्र 2 रुपये थी। अब 1023 रुपये है। ऐसे में इसने 5 साल में निवेशकों को करीब 51000 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने 5 साल पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज आपके पास 5 करोड़ रुपये से ज्यादा होते।