इंडसइंड बैंक के छह अधिकारी सेबी के घेरे में, चल रही गड़बड़ियों की जांच
मुंबई- इंडसइंड बैंक के छह अधिकारियों की जांच कर रहा है। यह जांच इनसाइडर ट्रेडिंग के शक में हो रही है। शक है कि इन अधिकारियों ने बैंक में चल रही गड़बड़ियों की जानकारी होते हुए भी अपने स्टॉक ऑप्शन्स बेच दिए।
सेबी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या इन अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन किया है। क्या उन्होंने बैंक के अंदरूनी नियमों को तोड़ा है? इन अधिकारियों ने कब अपने शेयर बेचे, इसकी भी जांच सेबी कर रहा है। अभी जांच शुरुआती दौर में है। सेबी ने अभी तक किसी को भी कारण बताओ नोटिस नहीं भेजा है। इसका मतलब है कि अभी तक किसी को भी औपचारिक रूप से जवाब देने के लिए नहीं कहा गया है।
ऑडिट कंपनी ग्रांट थॉर्नटन ने जांच में पाया कि दो बैंक अधिकारियों ने बैंक में गड़बड़ियों की जानकारी होते हुए भी शेयर बेचे थे। यह गड़बड़ी सार्वजनिक होने से पहले की बात है। इंडसइंड बैंक ने मार्च में बताया था कि सालों से गलत तरीके से डेरिवेटिव्स का हिसाब रखने के कारण उसके बैलेंस शीट में करीब 1900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके बाद बैंक के CEO सुमंत कठपालिया और डिप्टी अरुण खुराना ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था।