इस साल के अब तक के पांच महीने में सोने का दाम 17,000 रुपये हुआ कम
मुंबई- सोने-चांदी के दाम में सोमवार को 10 ग्राम की कीमत 1,484 रुपये बढ़कर ₹93,785 पर पहुंच गई है। इससे पहले सोने की कीमत ₹92,301 प्रति 10 ग्राम थी।
चांदी का भाव ₹1,149 बढ़कर ₹95,755 हो गया है। इससे पहले चांदी का भाव ₹94,606 प्रति किलो था। इससे पहले सोने ने 21 अप्रैल को ₹99,100 और 28 मार्च को चांदी ने ₹1,00,934 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 17,623 रुपए बढ़कर 93,785 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 9,738 रुपए बढ़कर 95,755 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।
इस साल सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। विदेशी इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश का अनुमान है कि इस साल में 10 ग्राम सोने के दाम 1.10 लाख रुपए तक जा सकते हैं।