इस शेयर का भाव जा सकता है 60 रुपये पर, जानिए कितना मिलेगा फायदा
मुंबई- हेल्थकेयर को आईटी सॉल्यूशंस देने वाली स्मालकैप कंपनी सेगिलिटी इंडिया (Sagility India) के स्टॉक्स में शुक्रवार को 4 फीसदी से ज्यादा की जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के दमदार चौथी तिमाही के नतीजों का असर स्टॉक पर देखने को मिला। ICICI Securities ने इस स्मॉलकैप आईटी स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही टारगेट प्राइस में 7 फीसदी से ज्यादा का इजाफा किया है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सैगिलिटी को खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 56 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। 16 मई 2025 को स्टॉक का भाव 46.77 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 29 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है। बीते एक महीने में स्टॉक 15 फीसदी और करीब 6 महीने में 65 फीसदी का तगड़ा रिटर्न शेयरधारकों को दे चुका है।
कंपनी के कर्ज में अच्छी खासी कमी आई है। वित्तवर्ष 2024-25 में ₹817 करोड़ तक घटा है। एडजस्टेड मार्जिन 25.7% रहा, जो करीब 143 बेसिस पॉइंट्स की ग्रोथ को दर्शाता है। क्लाइंट काउंट 2023-24 के 44 से बढ़कर FY25 में 75 हो गया। यह मजबूत कस्टमर बेस को दिखाता है।