अदाणी समूह के बुरे दिन,, म्यूचुअल फंडों ने 8 कंपनियों के निवेश को निकाला

मुंबई- म्यूचुअल फंड्स ने अप्रैल में अदाणी ग्रुप की आठ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है। अदाणी ग्रीन एनर्जी में म्यूचुअल फंड्स का निवेश 16.34% घट गया है। मार्च में उनके पास 1.63 करोड़ शेयर थे, जो अप्रैल में घटकर 1.37 करोड़ हो गए।

26 म्यूचुअल फंड्स ने अदाणी ग्रीन एनर्जी में निवेश किया है। SBI म्यूचुअल फंड का सबसे ज्यादा निवेश है, जो 224.19 करोड़ रुपये का है। इसके बाद कोटक म्यूचुअल फंड का निवेश 188.10 करोड़ रुपये का है। अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स के पास अडानी ग्रीन एनर्जी के लगभग 1.37 करोड़ शेयर थे जिनकी कीमत 1,234 करोड़ रुपये थी।

27 म्यूचुअल फंड हाउस ने अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में निवेश किया है। HDFC म्यूचुअल फंड का सबसे ज्यादा 646 करोड़ रुपये निवेश है। टाटा म्यूचुअल फंड का निवेश 430 करोड़ रुपये का है। SBI म्यूचुअल फंड ने अप्रैल में 219 करोड़ रुपये का निवेश किया था। अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स के पास अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के लगभग 2.58 करोड़ शेयर थे, जिनकी कीमत 2,321 करोड़ रुपये थी।

अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स के पास अदाणी एंटरप्राइजेज के लगभग 2.71 करोड़ शेयर थे, जिनकी कीमत 6,257 करोड़ रुपये थी। 34 म्यूचुअल फंड हाउस ने एंटरप्राइजेज में निवेश किया है। क्वांट म्यूचुअल फंड का सबसे ज्यादा 1,620 करोड़ रुपये का निवेश है। SBI म्यूचुअल फंड का निवेश 1,400 करोड़ रुपये का है। ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का निवेश 623 करोड़ रुपये का है।

अप्रैल में 22 म्यूचुअल फंड्स के पास अदाणी पावर के लगभग 6.51 करोड़ शेयर थे, जिनकी कीमत 3,464 करोड़ रुपये थी। क्वांट म्यूचुअल फंड का सबसे ज्यादा निवेश है, जो 2,725 करोड़ रुपये का है। ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का निवेश 162 करोड़ रुपये का है।

19 म्यूचुअल फंड हाउस ने अदाणी टोटल गैस में निवेश किया है। SBI म्यूचुअल फंड का सबसे ज्यादा 37.73 करोड़ रुपये का निवेश है। मिरै एसेट म्यूचुअल फंड का निवेश 26.85 करोड़ रुपये का है। अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स के पास अदाणी टोटल गैस के लगभग 21.81 लाख शेयर थे, जिनकी कीमत 130 करोड़ रुपये थी।

36 म्यूचुअल फंड हाउस ने अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन में निवेश किया है, जिसकी कीमत 13,195 करोड़ रुपये है और उनके पास 10.84 करोड़ शेयर हैं। SBI म्यूचुअल फंड का सबसे ज्यादा निवेश है, जो 4,766 करोड़ रुपये का है। ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का निवेश 1,838 करोड़ रुपये का है।

28 म्यूचुअल फंड्स ने एसीसी में निवेश किया है, जिसकी कीमत 4,874 करोड़ रुपये है। HDFC म्यूचुअल फंड का सबसे ज्यादा निवेश है, जो 1,166 करोड़ रुपये का है। ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का निवेश 983 करोड़ रुपये का है। अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो में एसीसी के 2.58 करोड़ शेयर थे।

34 म्यूचुअल फंड हाउस ने अंबुजा सीमेंट्स में निवेश किया है, जिसके पास 18.74 करोड़ शेयर हैं, जिनकी कीमत 10,118 करोड़ रुपये है। ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का सबसे ज्यादा निवेश है, जो 2,704 करोड़ रुपये का है। HDFC म्यूचुअल फंड का निवेश 1,496 करोड़ रुपये का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *