इस शेयर ने एक लाख रुपये के निवेश को बना दिया 10 लाख रुपये से ज्यादा
मुंबई- डीसीएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर में गुरुवार को 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और यह 6.82 रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर की कीमत 10 रुपये से कम है। यह शेयर एक लाख रुपये के निवेश को 10 लाख रुपये से ज्यादा में बदल चुका है। पिछले एक साल में इसने सोने से भी ज्यादा रिटर्न दिया है।
इस शेयर की कीमत में एक महीने में जबरदस्त तेजी आई है। एक महीने पहले इसकी कीमत 5.62 रुपये थी। एक महीने में यह शेयर निवेशकों को करीब 22 फीसदी रिटर्न दे चुका है। पिछले 5 कारोबारी दिनों में ही इसका रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा है।
इस शेयर ने एक साल में भी निवेशकों को तगड़ा फायदा दिया है। एक साल पहले इसकी कीमत करीब 5 रुपये थी। ऐसे में एक साल में इसका रिटर्न करीब 35 फीसदी रहा है। हालांकि 6 महीने में इसने 3 फीसदी से ज्यादा का नुकसान दिया है।
यह शेयर निवेशकों के एक लाख रुपये को 10 लाख रुपये से ज्यादा में बदल चुका है। 5 साल पहले इसकी कीमत मात्र 65 पैसे थी। ऐसे में इसने एक साल में निवेशकों को 950 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश आज 10.50 लाख रुपये बन गया है।