देश की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर फैक्टरी यूपी के जेवर एयरपोर्ट के पास लगेगी

मुंबई- भारत सरकार ने बुधवार को HCL और फॉक्सकॉन को छठा सेमीकंडक्टर प्लांट बनाने की मंजूरी दी है। ये प्लांट 3,700 करोड़ रुपए की लागत से उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल जोन में जेवर एयरपोर्ट के पास बनाया जाएगा। प्लांट 20,000 चिप्स प्रति माह की क्षमता से चलेगा।

इसमें 3.6 करोड़ डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का मासिक उत्पादन होगा। इसके अलावा पहले से ही 5 सेमीकंडक्टर यूनिट्स पर काम तेजी से चल रहा है। इस निवेश से मोबाइल, कार, लैपटॉप जैसे उपकरणों के लिए भारत की चीन-ताइवान पर निर्भरता कम होगी।

आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह प्लांट डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स बनाएगा, जिससे भारत में डिस्प्ले पैनल इंडस्ट्री भी विकसित होगी। प्लांट से 2027 तक प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है। पिछले महीने फॉक्सकॉन ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 300 एकड़ जमीन खरीदी थी।

यमुना एक्सप्रेसवे के पास इस जमीन पर कंपनी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बनाएगी। आइफोन का बड़ा हिस्सा फॉक्सकॉन के झेंग्झौ प्लांट में बनता है, जिसके चलते इसे आइफोन सिटी कहा जाता है। कंपनी जब मैक्सिमम कैपेसिटी में काम करती है तो रोजाना 500,000 आइफोन असेंबल कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *