खुदरा महंगाई 6 साल के निचले स्तर पर, घटकर 3.16 प्रतिशत पर आ गई
मुंबई- सब्जियों और फलों के दाम कम होने से खुदरा महंगाई दर अप्रैल में घटकर 3.16 फीसदी पर आ गई। यह पिछले छह सालों में सबसे कम है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर अप्रैल में 3.16 फीसदी रही। यह जुलाई 2019 के बाद सबसे कम है।
मार्च 2025 में यह महंगाई दर 3.34 फीसदी थी। वहीं, अप्रैल 2024 में 4.83 फीसदी थी। सब्जियों और फलों के दाम कम होने से महंगाई में कमी आई है। पिछले महीने खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 1.78 फीसदी रही। एक साल पहले यह 8.7 फीसदी थी। मार्च में यह दर 2.69 फीसदी थी। इसका मतलब है कि खाने-पीने की चीजें अब सस्ती हो रही हैं।
आरबीआई का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-26 में खुदरा महंगाई दर 4 फीसदी रहेगी। पहली तिमाही में यह 3.6 फीसदी, दूसरी तिमाही में 3.9 फीसदी, तीसरी तिमाही में 3.8 फीसदी और चौथी तिमाही में 4.4 फीसदी रहने का अनुमान है।
महंगाई दर में भारी कमी से ऐसी उम्मीद है कि जून में आरबीआई की होने वाली बैठक में एक बार फिर से ब्याज दरें घट सकती हैं। फरवरी और अप्रैल में आरबीआई ने दो बार में 0.50 फीसदी की कटौती की है जिससे ब्याज दरें भी घटी हैं।