राष्ट्रपति ट्रंप का गुरुग्राम में पहले ही दिन बिका 3,250 करोड़ रुपये का फ्लैट

मुंबई- गुरुग्राम में दूसरे ट्रम्प टावर्स प्रोजेक्ट के सभी अल्ट्रा लग्जरी फ्लैट्स पहले दिन ही बिक चुके हैं। स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स ने बताया, इन सभी फ्लैट्स का कंस्ट्रक्शन अभी चल ही रहा है।

डेवलपर्स ने बताया कि लॉन्च के दिन ट्रम्प रेजिडेंस गुड़गांव ने 3,250 करोड़ रुपए के अलॉटमेंट दर्ज किए, जो देश में अब तक की सबसे बड़ी लग्जरी डील में से एक बना दिया है। इस प्रोजेक्ट में अल्ट्रा-प्रीमियम पेंट हाउस भी शामिल हैं, जिसकी कीमत 125 करोड़ रुपए है। यह सभी पेंट हाउस भी सोल्ड आउट हो चुके हैं।

इस प्रोजेक्ट में एक रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी कीमत 8 से 15 करोड़ रुपए है। प्रोजेक्ट की 298 प्रॉपर्टी रिकॉर्ड टाइम में बेची गई हैं। यह भारत में ब्रांडेड, अल्ट्रा-लग्जरी लिविंग की बढ़ती मांग को दर्शाता है। यह प्रोजेक्ट स्मार्टवर्ल्ड, ट्रिबेका और द ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन तीनों मिलकर बना रहे हैं।

इस प्रोजेक्ट में दो 51-मंजिला टावर्स शामिल हैं। यह नॉर्थ इंडिया में ट्रम्प ब्रांडेड रेजिडेंशियल डेवलपमेंट का दूसरा प्रोजेक्ट है। गुरुग्राम में 2018 में लॉन्च किया गया पहला ट्रम्प टावर्स दिल्ली NCR भी पूरी तरह से बिक चुका है और इस महीने के आखिरी में डिलीवरी के लिए तैयार है। अभी ट्रम्प की भारत में पांच लग्जरी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें से एक मुंबई, पुणे, कोलकाता और दो गुरुग्राम में हैं।

कल्पेश मेहता की कंपनी ट्रिबेका पिछले 13 सालों से भारत में ट्रम्प ऑर्गेनाइजेशन की पार्टनर है। मेहता ट्रम्प परिवार के बहुत करीब हैं। वे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के साथ व्हार्टन स्कूल में पढ़ते थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर या एरिक ट्रम्प गुरुग्राम में ट्रम्प टॉवर के डेवलपमेंट को देखने के लिए अगले 2 महीने में भारत आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *